DCGI NEWSNPPA NEWSएफ.डी.ए. मध्यप्रदेशकेमिस्ट एसोसिएशन गतिविधियांकेमिस्ट जगत न्यूजकेमिस्ट जागरण हेल्प लाइनकेमिस्ट संभाग समाचारड्रग्स एंड कॉस्मेटिक नियमावली

सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए EOW ने गिरफ्तार किया

1 करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले 5 फीसदी फीसदी की रिश्वत मांगी थी

ग्वालियर। लीगल न्यूज़

ग्वालियर की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानि की EOW टीम ने आज नगर निगम के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वर्षा मिश्रा ने 5 पार्कों के संधारण को लेकर हुए 1 करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले 5 फीसदी फीसदी की रिश्वत मांगी थी। बाद में 3 फीसदी कमीशन देना तय हुआ था। जिसके बाद शुरूआती बिल की राशि के कमीशन में से 5 हजार रूपए गुरुवार को ले लिए थे जबकि 15 हजार रूपये की रिश्वत आज ले रहीं थीं। इसी बीच नगर निगम मुख्यालय के बाहर से वर्षा मिश्रा को eow की टीम ने पकड़ लिया। यह राशि नगर निगम के 5 पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी। सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा ने नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका लेने वाले सुरेश सिंह यादव व अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी माह के बिल 6 लाख 70 हजार के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रूपये मांगे थे।

Chemist Jagaran

Related Articles

Back to top button